शैक्षणिक/संकाय गैर शैक्षणिक
पाठ्यक्रम विभाग
कंप्यूटर सेंटर राष्ट्रीय योजना सेवा छात्रावास पोस्ट कार्यालय & बैंक स्वास्थ्य केन्द्र गेस्ट हाउस स्टाफ क्वार्टर अधिक
 

प्रॉक्टोरियल बोर्ड

 

सदस्य एवं स्टाफ

01. डॉ. प्रदीप शुक्ला     -       मुख्य कुलानुशासक          94252-27219

02. डॉ. मनीष श्रीवास्तव   -       उप-कुलानुशासक             94252-27387

03. डॉ.एस. किस्पोट्टा   -        उप-कुलानुशासक             94255-47718

04. श्री शैलेन्द्र सिंह        -        उप-कुलानुशासक             98261-30018

05.श्री संतोष तिवारी    -       कार्यालय सहायक             94241-52433

 

किसी भी शिक्षण संस्थान के विकास में अनुशासन को महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य मानते हुए विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद द्वारा अनुशंसित कुलानुशासक मंडल की स्थापना की गई है | विश्वविद्यालय में अनुशासन को बनाए रखने हेतु एवं कुलपति द्वारा की जानेवाली समस्त अनुशासनात्मक कार्यवाही में कुलानुशासक मण्डल एक सहायक की भूमिका निभाता है |  कुलानुशासक मण्डल के सदस्यों के ऱूप में विश्वविद्यालय के प्रावधानों के अनुरूप कार्यपरिषद द्वारा शिक्षकों (आचार्य एवं उपाचार्य). की नियुक्ति की जाती है | विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने के लिये कुलानुशासक मण्डल के सदस्य परिसर का नियमित निरीक्षण करते हैं | किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि में लिप्त पाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देश एवं चेतावनी जारी की जाती है |

विश्वविद्यालय में रैगिंग एवं अन्य अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक अध्ययनशाला में एक अनुशासन समिति एवं एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है | इन समितियों द्वारा किसी प्रकरण के संज्ञान में लाये जाने पर कुलानुशासक मंडल प्राथमिक जाँच के उपरांत उचित कार्यवाही की अनुशंसा करता है | छात्रावासों में अनुशासन व्यवस्था की देखरेख के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रशासनिक संरक्षकों की नियुक्ति की गई है जो किसी भी प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु कुलानुशासक मंडल को प्रेषित करता है | विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यद्यपि रैगिंग रोकने के समस्त उपाय किए गए हैं, तथापि सभी विद्यार्थियों को प्रवेश के समय संबंधित विभागाध्यक्ष के समक्ष इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होता है कि वे किसी अनुचित आचरण में संलिप्त नहीं होंगे तथा रैगिंग नियमों का पालन करेंगें | एंटी रैंगिंग कमेटी द्वारा रैगिंग से संबंधित किसी भी प्रकरण को संज्ञान में लाये जाने पर कुलानुशासक मंडल द्वारा जाँच के उपरांत नियमानुसार उचित दण्डात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जाती है | इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में स्थापित केन्द्रीय सुरक्षा विभाग की सहायता से कुलानुशासक मंडल द्वारा परिसर में आयोजित विभिन्न समारोंहों एवं ऐसे सभी अवसरों पर जहाँ विद्यार्थियों की बडी संख्या हो, अनुशासन की समुचित व्यवस्था की जाती है |

विश्वविद्यालय द्वारा गठित कुलानुशासक मंडल में एक मुख्य कुलानुशासक एवं तीन उपकुलानुशासक होते हैं | केन्द्रीय विशवविद्यालय के रूप में उन्नयन के पश्चात प्रथम कुलानुशासक के रूप में प्रो. प्रदीप शुक्ला की नियुक्ति की गई है | अन्य तीन उपकुलानुशासक डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ.शैलेन्द्र सिंह एवं डॉ.एस. किस्पोट्टा है |

Copyright © 2010 G G V, Bilaspur. All Rights Reserved | GGV Disclaimer

Best Viewed - 1024 X 768